25–२८, दिसम्बर, २०११ ई० को त्रिदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 'भारत के सांस्कृतिक इतिहास के श्रोत (युग yugin)' विषय पर आयोजित की गई! संगोष्ठी का
उदघाटन माननीय प्रो. जी.एस.एल. देवड़ा, पूर्व कुलपति, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा (राजस्थान) ने किया! इस संगोष्ठी में देश के विभिन्न
प्रान्तों जैसे – गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, जम्मू कश्मीर, नई दिल्ली, राजस्थान, उत्तराक्ल्हंद, मध्य प्रदेश आदि से १११ इतिहासकारों ने भाग लिया!