संस्थान द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन



मध्यप्रदेश इतिहास परिषद

संस्थान ने मई 14-15, 1979 ई0 को मध्यप्रदेश इतिहास परिषद् के 13 वें अधिवेशन का आयोजन किया । राज्य के तत्कालीन शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण यादव, ने अधिवेशन का उदघाटन किया था तथा विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति डा. प्रभाकर नारायण कवठेकर प्रमुख अतिथि थे । इस अधिवेशन में लगभग 50 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।


राष्ट्रीय सेमिनार


राष्ट्रीय सेमिनार ९ सितम्बर से ११ सितम्बरको होगा



“भारत में पर्यावरण निबंध,अर्थव्यवस्था और समाज का प्रसंग”


     सर्कुलर १

     सब सब्जेक्ट